आजाद हिन्द फ़ौज के सेनानी का शाल-पगड़ी पहनाकर किया सम्मान

 -100 बसन्त देख चुके हैं मंगल सिंह


 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवा समाज सेवी जीवन हितैषी  एवं ग्रामीणों ने  कोसली शहीद स्मारक पर सभी शहीदों की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया। कोसली के शहीद आकाश पायलट, शहीद सचिन यादव,रतनथल में शहीद प्रदीप चौहान, उष्मापुर में शहीद तिलकराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी

इसके उपरान्त कोसली के स्वतंत्रता सेनानी मंगलसिंह भुरथला के स्वतंत्रता सेनानी हरिसिंह नम्बरदार को गुलदस्ता , बैंत,शाल पगडी पहनाकर सम्मान किया। भाजपा नेता रमेश शर्मा ने कहा कि आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं वो शहीदों की बदौलत ही है।  इनका सम्मान करना हमारे लिये गौरव की बात है ।इस समारोह में सूबेदार ओमप्रकाशमास्टर जगपाल यादव,अमित कुमार, देवाशीष नरेंद्र यादव ,रवि यादव, धर्मवीर उदयसिंह ,कर्मवीर ,ओमप्रकाश प्,वेदप्रकाश ,शमशेर , बिल्लू अन्य बहुत गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *