उपायुक्त अजय कुमार ने जिले के समस्त बच्चों से अपील की है कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित की जा रही बाल महोत्सव ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करें। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चाईल्ड वैलफेयर हरियाणा डॉट कॉम ऑब्लिक बाल महोत्सव पर रजिस्ट्रेशन करवाएं। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से 23 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर वेबसाईट पर अपनी 2 या 3 मिनट की वीडियो क्लिप व फोटो अपलोड करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के बच्चों से आग्रह किया कि वे इन प्रतियोगिताओं में अपनी रूची अनुसार भाग लेकर अपनी कला व प्रतिभा का अच्छे से अच्छे रूप में प्रदर्शन करें। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक विकास के साथ–साथ उनके भविष्य निमार्ण में भी लाभदायक साबित हो सकती है।
इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बच्चे अपने विचारों को अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शित कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों के अभिभावको व बच्चों से जुड़ी हुई सभी संस्थाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक बच्चों को इन बाल महोत्सव की प्रतियोगिताओं में भाग दिलाएं ताकि जिले के बच्चें इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक विजेता बन सकें तथा अपने शिक्षण संस्थान व जिले का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के सभी विजेता बच्चों को जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।