डीसी ने ली युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक नेहरू युवा केन्द्र आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ा रहा है कदम

नेहरू युवा केन्द्र आत्मनिर्भर भारत की ओर पूर्ण सजगता के साथ कदम बढ़ा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में गठित युवा क्लब भारत सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोगी बन युवा शक्ति को सकारात्मक दृष्टिïकोण देने मे अहम भुमिका निभा रहे है। जिसके लिए युवा केन्द्र की टीम बधाई की पात्र है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह आज युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने युवा केन्द्र की वार्षिक कार्य योजना 2020-21 पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस समय अवधि में किए जाने वाले कार्यो की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र की ओर से हर गांव में युवा क्लब का गठन किया जाएं ताकि गांवगांव तक सरकार की योजनाओं का प्रभारी तरीके से आमजन को लाभ मिल सकें। उन्होंने युवाओं का आह्वïान किया कि वे नेहरू युवा केन्द्र के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में बढ़चढ कर हिस्सा लें। उन्होंने युवा केन्द्र के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के भी निर्देश दिए।  नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा समन्वयक मोनिका नान्दल ने केन्द्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। बैठक में एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, डीएसओ सुदेश कुमार, भारत स्काउट एंड गाईड के अमित, एनएसएस से पिंकी, नेहरू युवा केन्द्र से प्रेम सिंह यादव, स्वयं सेवक राजेश, हिमांशु, राजू यादव भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *