एम्स संघर्ष समिति की बैठक आगामी 7 फरवरी को प्रात: 11 बजे उपतहसील मनेठी में प्रधान श्योताज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।समिति सचिव ओमप्रकाश सैन ने बताया कि बैठक में एम्स शिलान्यास की प्रक्रिया शीघ्र किए जाने बारे कोई ठोस निर्णायक कदम उठाने का फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री, सांसदों व विधायकों को ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद कोई कदम धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसी स्थिति में संघर्ष समिति कड़ा कदम उठाने को मजबूर होगी।