स्वयं सेवकों ने मंदिर परिसर में चलाया सफाई अभियान

विवेकानंद पीजी कालेज की ओर से मसीत में लगाया गया सात दिवसीय एनएसएस शिविर


गांव डहीना स्थित विवेकानंद पीजी कालेज की ओर से गांव मसीत में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आज शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर विवेकानंद शिक्षण संस्था के चेयरमैन रामानंद यादव ने शिविर का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों  को भारत सरकार के स्वच्छ भारतस्वस्थ भारत अभियान के सपनों को साकार रुप देने के लिए प्रोत्साहित किया।  महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका मनोज कुमारी, ज्योति यादव रितु शर्मा ने विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व से अवगत कराया। एनएसएस शिविर के प्रथम दिन स्वयं सेवकों ने मसीत गांव के मंदिर परिसर की सफाई की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमारी ने शिविर के सात दिवसीय कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। संस्था प्राचार्य पवन कुमार ने बच्चों को एनएसएस में बढ़चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विवेकानंद पीजी कालेज की निदेशिका सुषमा यादव ने ग्रामीणों को कैंसर के बारे में जागरुक किया। इस मौके पर गांव मसीत स्थित मंदिर के महाराज नरेश दास, मंदिर कमेटी के प्रधान देशराज, कैप्टन दलीप सिंह, कैप्टन दयाकृष्ण समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *