एसडी शिक्षण संस्थान में रही गणतन्त्र दिवस की धूम

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों ने श्रोताओं का मन मोहा


एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में 72 वां गणतन्त्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विद्यालय के निदेशक जगदेव यादव ने तिरगें को सलामी दी। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिससे पूरा वातावरण देश भक्ति के रंग में रंग गया। राजस्थानी नृत्य, हरियाणवी लोक नृत्य एवं पुलवामा घटना व भारतीय सेना के बहादुरी को दिखाया गया। विद्यार्थियों ने इस प्रकार कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिससे सभी दर्शक भाव विभोर हो गए। देशभक्ति से ओतप्रेात प्यारा तिरंगा, वतन मेरे आवाद रहे तुम व तेरी मिट्टी में मिलजावा जैसे गीतों ने श्रोताओं मेें जोश भर दिया। विद्यालय के प्राचार्य औमप्रकाश ने गणतन्त्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागु हुआ था। प्रति वर्ष इस दिवस को गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है। आज भारत एक सशक्त देश है। देश की सुरक्षा व रक्षा का दायित्व प्रत्येक नागरिक पर है। प्रत्येक नागरिक को सकारात्मक विचारों क साथ अपने कार्य को पूर्ण करना चाहिए जो देश को उन्नति के पथ पर बढाता है। प्रत्येक नागरिक किसान, विद्यार्थी, अध्यापक, चिकित्सक, सैनिक अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन कर देशभक्ति की भावना को आगे बढा रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ आरएस यादव, नरेंद्र कुमार, पूर्णसिंह,संजय कुमार हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *