ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन सेंटर एआईयूटीयूसी से संबंधित भवन निर्माण कारीगरण मजदूर यूनियन की मीटिंग हुईं। हरियाणा के जिला सचिव का. बलराम व जिला प्रधान अमृत लाल की अध्यक्षता में राव तुलाराम पार्क नाई वाली चौक रेवाड़ी में भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियनों की समन्यव समिति के साथ एक धरना प्रदर्शन किसानों पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में हुआ। साथ ही 8 दिसंबर को भारत बंद में पूर्ण समर्थन करने के लिये विरोध प्रदर्शन करके एसडीएम जिला रेवाड़ी को ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दिया गया। इस अवसर पर का. बलराम, अमृतलाल, सतीश, नरेश, संतोष, सुरस्वती, शकुंतला, खजानी, निर्मला, आदि महिलाएं मौजूद थे।