गांव हसनपुर बोचडिय़ा निवासी दो भाइयों प्रीतम व अरुण हसनपुरी ने अपने पहले प्रयास में ही जेआरएफ की परीक्षा उतीर्ण किया हैं। अरुण ने ज्युलॉजी सीएसआईआर विषय में 234 वीं रैंक हासिल की वहीं प्रीतम ने बॉटनी सीएसआईआर विषय मे 234 वीं रैंक हासिल करके ये कामयाबी हासिल की। बता दें कि बड़े भाई विजय ने भी पिछले वर्ष ही कम्प्यूटर साइंस में ये जेआरएफ की परीक्षा उतीर्ण किया था। इन तीनों ही बच्चों ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता –पिता, परिवार के बुजुर्गों अपने गुरुजनों को दिया।