चुनाव अपडेट. धारूहेड़ा में मतदान प्रतिशत रेवाड़ी से ज्यादा

रणघोष अपडेट. वोटर की कलम से


20201227_090804

नगर परिषद रेवाड़ी एवं नगर पालिका धारूहेड़ा चुनाव को लेकर रविवार को सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही मतदान करने वालों में अच्छी खासी भीड़ नजर आनी शुरू हो गईं। दोपहर एक बजे की अपडेट रिपोर्ट के मुताबिक धारूहेड़ा में कुल 22018 वोटों में 7294 मतदाता वोट डाल चुके थे। यहां 33 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इसी तरह रेवाड़ी की कुल 107551 वोट में 27240 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके थें। यहां 25 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिस तरह मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है उस हिसाब से मतदान प्रतिशत 70 से 80 प्रतिशत तक जाने की उम्मीद है। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्वक ढंग से चल रहा है। कहीं से कोई बड़े विवाद की रिपोर्ट नहीं आई है।

15 thoughts on “चुनाव अपडेट. धारूहेड़ा में मतदान प्रतिशत रेवाड़ी से ज्यादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *