चुनाव शहर की सरकार का : आजाद प्रत्याशी उपमा यादव के लिए रणधीर सिंह कापड़ीवास- सतीश यादव ने झोंकी ताकत, शहर में बेहतर बदलाव के लिए चलाया डोर टू डोर अभियान

नगरपरिषद चुनाव मे चेयरपर्सन पद की निर्दलीय  उम्मीदवार उपमा यादव ने शहर के प्रमुख बाजारों में  डोर टू डोर जाकर व्यापारियों से समर्थन की अपील की। इस अवसर पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने सतीश यादव को अर्जुन मानते हुए श्री कृष्ण की भूमिका अदा की।

रेवाड़ी नगर परिषद से चेयरमैन पद के लिए आजाद उमीदवार उपमा यादव जिनको चुनाव चिन्ह हाथ घड़ी मिला है उन्होंने डोर टू डोर कार्यक्रम के दौरान जनता के बीच अपने विचार रखे बताया कि वो किन मुद्दों को लेकर के चुनावी मैदान में उतरी है। उपमा यादव ने बताया कि ये चुनाव चिन्ह हाथ घड़ी जिसका रेवाड़ी की जनता को सालों से इंतजार था कि कब रेवाड़ी का बुरा समय बदल कर एक  नया सवेरा मिले। लोगो का सपना अब पूरा होने जा रहा है जनता के द्वारा डोर टू डोर कार्यक्रम के दौरान जो आशीर्वाद भरोसा मिला उसके लिए जनता की आभारी हूं यही प्यार विश्वास उनको  विजयी बनाएगी। मेरी जीत जनता की जीत होगी ।मै जनता की टिकट पर चुनाव लड़ रही हू। 

IMG-20201219-WA0086

पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने कहा कि  उनकी आखिरी सांस रेवाड़ी की भलाई रेवाड़ी के विकास के लिए है उनका पूर्ण आशीर्वाद उपमा यादव को है। किसी बड़े नेता की टिकट से कही ज्यादा ताकत जनता की टिकट में है। जनता की हाथ घड़ी में बुरे समय को पराजित करते हुए नए समय लेन की क्षमता है। एक आम घड़ी जैसे जैसे आगे बढ़ती  है वो कभी पीछे मुड़ कर नही देखती। उसी प्रकार उपमा यादव भी एक ऐसी उमीदवार है जो विकास कार्यो को एक नई ऊंचाई नई सीढ़ी तक लेकर जाएगी जिसके बाद रेवाड़ी की जनता को पिछले बुरे समय मे नही झांकना पड़ेगा। पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने कहा कि जनता को अब उनकी प्रजातंत्र की ताकत का अहसास है और किसी नामी गिनामी पार्टी या नेता के बहकावे में नही आएगी। उपमा यादव ने कहा कि सफाई कर्मचारी मेरे परिवार जैसे है  इन सभी के साथ मिलकर के खुद हाथों में झाड़ू पकड़ कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। ये चुनाव रेवाड़ी को भय भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने की जंग है। उनके लिए मछली की आंख रेवाड़ी का विकास है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *