नगर पालिका धारूहेड़ा चुनाव में चेयरमैन पद के लिए भाजपा से बगावत कर निर्दलीय उतरे शिवदीप को पूर्व विधायक रण्धीर सिंह कापड़ीवास ने ताकत दे दी है। वह कितना असर दिखाएगी यह रजल्ट से ही पता चल पाएगा। इतना जरूर है कि कापड़ीवास का साथ मिलने से शिवदीप के चुनाव में नई जान आ गई है। 2019 के विधानसभा चुनाव में कापड़ीवास ने भी भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए धारूहेड़ा से 2800 के आस पास वोट हासिल किए थे।
नगर निकाय रेवाड़ी एवं धारूहेड़ा का चुनाव हर रोज हार- जीत का समीकरण बदल रहा है। मतदान के अब 120 घंटे बचे हैं। किसी के लिए जीत आसान नहीं है। चुनाव में जीत के करीब वहीं पहुंचेगा जिसके पास जमीनी ताकत के साथ साथ विजन एवं मैनेजमेंट होगी। इस तरह के चुनावों में मतदाता किसी लहर या बड़े नेताओं के आने से अपनी सोच नहीं बदलते। वे फेस टू फेस होकर अपनी बात रखकर उसे समझकर प्रत्याशी के प्रति अपनी धारणा बनाते हैं। शिव दीप जेलदार परिवार से आते हैं। पहली बार इस परिवार से चुनाव में वोटों का बिखराव नजर आ रहा है। इसी परिवार से राव मान सिंह जेजेपी पर लड़ रहे है जिनके पिता मंजीत जेलदार अलग अलग दलों में रहकर सक्रिय राजनीति करते रहे हैं। दो माह पहले ही उन्होंने विधिवत तौर पर जेजेपी ज्वाइन की है।