किसान आंदोलन के प्रखर नेता योगेंद्र यादव को पितृ शोक

प्रो. देवेंद्र एक व्यक्ति नहीं बेहतर बदलाव की सामाजिक- राजनीतिक प्रयोगशाला थी


WhatsApp Image 2020-12-22 at 10.42.02तीन कृषि बिलों के खिलाफ खड़े हुए किसान आंदोलन के मुख्य सूत्रधारों में एक प्रख्यात समाजशास्त्री एवं राजनीति विशेषज्ञ योगेंद्र यादव के पिता प्रो. देवेंद्र यादव का मंगलवार सुबह निधन हो गया। इस समाचार के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। मूलत: रेवाड़ी जिले के गांव साहरनवास निवासी प्रो. देवेंद्र स्वयं में सामाजिक- राजनीतिक  विचारक रहे हैं।

उन्होंने संपूर्ण क्रांति मंच बनाकर हरियाणा में जलयात्रा निकाली थी जिसकी अगुवाई खुद योगेंद्र यादव ने की थी। उस समय योगेंद्र यादव देश के नामी चुनावी विश्लेषक के तौर पर जाने जाते थे।  विशेषतौर से किसान और पानी के मुद्दे पर वे कई सालों से एक आवाज बनकर सरकार को जगाते रहे हैं। उन्ही की राह पर योगेंद्र यादव ने इस आवाज को अलग अलग रास्तों से हर प्लेटफार्म पर ताकत देने का काम किया। देश में शराबबंदी की बात हो या किसानों के हक की।

इसके लिए उन्होंने स्वराज इंडिया की स्थापना की। यह परिवार अब पूरी तरह से उस व्यवस्था के खिलाफ लड़ने को लेकर प्रतिबद्ध हो चुका है जहां पूंजीवाद हावी होता जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *