– ये जीत रेवाडी की जनता की होगी
-कैप्टेन अजय सिंह यादव व चिरंजीव राव डोर-टू-डोर अभियान से खुश
रेवाडी नगर परिषद से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी विक्रम यादव शुक्रवार उत्साहित दिखाई दी, मौका था रेवाडी शहर में डोर टू डोर अभियान का। पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव व विधायक चिरंजीव राव की उपस्थिति में हुए इस डोर टू डोर में लगभग हर वर्ग के लोग जुड़े नजर आए। कांग्रेसी नेताओं का पूरे शहर में जगह जगह पर स्वागत हुआ। विक्रम यादव ने कहा कि जनता ने मुझे अपने प्यार और अपार जनसमर्थन से जीवन भर के लिए ऋणी कर दिया। आज जो प्यार सडकों पर उमडा है अगर वही नतीजों में बदला तो विरोधियोंकी जमानज जब्त तय है। अपनी अपील में विक्रम यादव ने कहा कि मैं नही यह चुनाव रेवाडी की जनता लड़ रही है और यह जीत भी रेवाडी की जनता की होगी। कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि रेवाडी की जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया है और मुझे आशा है कि रेवाडी की जनता इस बार विक्रम यादव को भी आशीर्वाद देगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके हकों की लडाई के लिए विक्रम यादव दिन रात एक कर देगीं। चिरंजीव राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जीत होने पर मैं विधायक और चेयरपर्सन विक्रम यादव मिलकर शहर की बरसाती पानी की समस्या का हल, पीले और गुलाबी कार्ड बनवाना, महिला सुरक्षा, परिषद से भष्ट्राचार का खात्मा, आवारा पशु मुक्त शहर, सुरक्षा की दृष्टि से हर चौक चोराहा पर सीसीटीवी कैमरे, अच्छे रोड, पीने के पानी की व्यवस्था, बेहतर सिवरेज सिस्टम और बुढापा व विधवा पेशन घर बैठे बनवाने का काम करेंगे। इसलिए आने वाली 27 दिसंबर को विक्रम यादव को हाथ के निशान पर ज्यादा से ज्यादा मत डालकर भारी मतों से जीताएं।