गणतंत्र दिवस और किसानो द्वारा प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के लिए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के मद्देनजर, यात्रियों को 26 जनवरी को रेवाड़ी से दिल्ली और दिल्ली से रेवाड़ी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-48) पर यातायात संबंधी व्यवधानों का सामना करना पड़ेगा। किसान ट्रैक्टर रैली के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे नंबर-48 पर यातायात भी प्रभावित होगा। इसलिए सभी यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए 26 जनवरी 2021 को इस मार्ग का उपयोग न करने की सलाह दी जा रही है। विभिन्न किसान संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह और प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के मद्देनजर, राज्य सरकार के निर्देशानुसार, रेवाड़ी जिला में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कानून व्यवस्था, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 26 जनवरी को सुबह शाहजहांपुर बार्डर व मसानी बैराज से किसानों की ट्रैक्टर यात्रा धारुहेडा, बिलासपुर,पंचगांव एन.एच. 48 से होते हुए पॉलीटैक्नीक कॉलेज मानेसर तक जाएगी तथा वापस यहीं लौटेगी। इस सम्बंध मे आमजन से अपील की जाती है कि 26 जनवरी को दिल्ली-जयपुर हाईवे एनएच 48 , धारूहेडा व बावल की ओर यात्रा करने से बचे ताकी आमजन को कोई असुविधा ना हो।