20 बेडरुम उपलब्ध है हमारे पास कोविड अस्पताल के लिए, जरूरत पड़ी तो आक्सीजन सिलेंडर भी देंगे
कोरोना महामारी में लोगों के जान को जाते हुए देख कर खासकर रेवाड़ी जिला के रेवाड़ी शहर में कोरोना महामारी में कोरोना मरीज की संख्या हरियाणा में तीसरे नंबर पर है। डॉ. टी सी राव, संयोजक, ग्रामीण उत्थान-भारत निर्माण ने 20 बेडरुम तमाम सुविधाओं के साथ उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। 20 बेडरुम उपलब्ध है, जिला प्रशासन जब चाहे जिस अस्पताल को वहां पर दे सकते हैं और जरुरत पड़ी तो हम कोशिश करेंगे आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने की। इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। बहुत बुरा समय है। सभी को मिलकर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी क्षमता के साथ एक दूसरे की मदद के लिए तत्पर जुट जाना चाहिए। यही मानवता और इंसानियत होगी। मनुष्य होने का मतलब भी यही है।