दडौली में लगाया किसान जागरूक शिविर, बताया किस समय किसकी करे खेती

रणघोष अपडेट. जाटूसाना


जाटूसाना किसान उत्पादक संघ ऑयल प्रोडक्शन कंपनी लिमिटेड के  चेयरमैन सुरेंद्र माड़िया द्वारा गाँव दडोली में किसान शिविर लगाया गया।  शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र रामपुरा रेवाड़ी से डॉक्टर प्रमोद कुमार डॉ. राजकुमार ने हिस्सा लिया। इसके साथसाथ महिंद्रा समृद्धि कृषि से शिप्रा कुमारी डॉ सुभाष ने भी हिस्सा लिया। शिविर में डॉ प्रमोद कुमार ने किसानों को बागवानी सब्जियों की खेती करने की आधुनिक तकनीकया बताई उन्होंने खासकर प्याज की पैदावार को तैयार करने में लगाने की विधि बताई अब इस समय प्याज की ट्रांसप्लांटिंग का सही समय है जुताई के समय देसी खाद में एमराइज या फास्फोरस भी डाल सकते हैं शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टर राजकुमार ने किसानों को आधुनिक खेती के बारे में बताया। शिविर में उन्होंने बताया कि यदि किसान जैविक खेती की तरफ़ रुझान करते हैं तो फायदा होगा शिविर में श्रीमती शिप्रा ने बताया कि यदि किसान मिट्टी पानी की जांच करवा कर यदि सारी खादे डाले तो किसान खर्चा बचा सकता है। डॉ सुभाष ने बताया कि किसान भाई इस समय पानी देने के बाद फसलों में एनपीके प्लस टी प्लस जिंगो की स्प्रे करें। शिविर में प्रधान कृष्ण कुमार बालधन खुर्द, प्यारेलाल  सरपंच ,रामअवतार चेयरमैन ,जय सिंह ,राय सिंह, महावीर दखोरा, बालकीशन, सतीश फतेहपुरी , गांव दडोली फतेहपुरी , दखोरा बालधन गांवों के किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *