बीजेजेपी के प्रत्याशी राव मानसिंह ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। लोगों को संबोधित करते हुए इस युवा प्रत्याशी ने कहा कि उनके सम्मान के वो सदा ऋणी रहेंगे और जनता के भरोसे पर खरा उतर कर धारूहेड़ा को प्रगति के पथ पर ले जाने का काम करेंगे। धारूहेड़ा की जनता उसका घर है उनके कार्यकाल में आम जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल , हरियाणा टूरिज्म के पूर्व चेयरमैन राव इंद्रपाल , महेश चौहान, पूर्व विधायक रामवीर, राजकुमार रिढाऊ,अभिमन्यु राव , राव मनजीत जैलदार , बीजेपी से रामपाल यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष , संजीव तंवर , दीपचंद चेयरमैन,कैलाश पालडी, अमन जून , सत्येंद्र झाबुआ , संदीप खोरी, रवि मसीत, सुविधा शास्त्री, एडवोकेट अरुण यादव, संत रामपाल के अनुयायियों में चंद्रशेखर , प्रमोद गुप्ता , जगदीश चंद्र , डॉ मंजीत शर्मा , फूलचंद , ब्रह्म प्रकाश , विनोद यादव , राजेश कुमार , अशोक दास , उपेंद्र दास, सतपाल दास , रामकिशन पंच , राजकुमार सैनी पार्षद , मनोज सैनी पार्षद , राजबीर तिहाड़ा, महेंद्र सिंह चौहान, सतीश सरपंच, विपिन यादव, राकेश चेयरमैन, रमेश इसराना, बिमला चौधरी, कमलेश डाबला, मेनका सोनी, विपिन जाजोरिया, आरके बलवारिया, अमित किन्हा, संजय शेरपुर ,श्री भगवान कोसलिया , मैयंक सहित अनेक संख्या में लोग मौजूद रहे