आईएएस पंकज यादव जरनल ऑब्जर्वर नियुक्त्
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा के आम चुनाव के लिए आईएएस पंकज यादव को जरनल ऑब्जर्वर लगाया गया है जिनका मोबाइल नंबर 7206897645 व दूरभाष नंबर 01274-221222 है। आईपीएस डॉ हनीफ कुरैषी को पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 7206877646 व दूरभाष नंबर 01274-221223 है। चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत के निवारण के लिए जनरल ऑब्जर्वर व पुलिस ऑब्जर्वर से दूरभाष पर या लोक निर्माण विश्राम गृह रेवाड़ी में व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा खर्च से संबंधित खर्च आब्जर्वर आदित्येंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है।