नगर परिषद रेवाडी व नगर पालिका धारूहेडा के चुनाव हेतु नियुक्त आब्जर्वर्स ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशानिर्देश

सभी राजनैतिक दल व उम्मीदवार चुनाव आदर्श आचार संहिता की करें पालना


नगर परिषद रेवाडी व नगर पालिका धारूहेडा के होने वाले आम चुनावों के लिए नियुक्त आब्जर्वर पंकज यादव भा.प्र.से, व डॉ हनीफ कुरैशी अीईपीएस, ने संयुक्त रूप से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं चुनाव प्रक्रिया से जुडें अधिकारियों के साथ जिला सचिवालय सभागार में बैठक आयोजित की। बैठक को सम्बोधित करते हुए आब्जर्वर श्री पंकज यादव ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना सभी राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा की जानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न करवाने में आप सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के नियमानुसार चुनाव कार्य सम्पन्न करवाना चुनाव कार्य से जुडे सभी अधिकारियों का कर्तव्य है। चुनाव कार्य से जुडे अधिकारी व कर्मचारी अपना कार्य नियमानुसार पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करेंगें। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल या उम्मीदवार को चुनाव से संबंधित कोई शिकायत या समस्या है, तो वह अपनी बात हमारे सामने रख सकते है।

  आब्जर्वर डॉ हनीफ कुरैशी ने कहा कि संविधान कानून नोटिफिकेशन के हिसाब से चलते है और चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार ही नगर परिषद व नगर पालिका को चुनाव कार्य को सम्पन्न करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिले में कानून व्यवस्था की पूरी स्थिति पर नजर रखी जाएगी, ताकि चुनाव कार्य निष्पक्ष व स्वतंत्र ढ़ंग से हो सकें। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों को अपनी ओर से चुनाव कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बैठक में आब्जर्वर्स का स्वागत करते हुए पूरी चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। डीसी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के तहत आज से 16 दिसंबर तक नामांकन का कार्य (13 दिसम्बर को छोडक़र) किया जाएगा तथा 17 दिसंबर को नामाकंन पत्रों फार्म की छटनी की जाएगी। इसके उपरांत 18 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेगें, तथा इसी दिन सायं 3 बजे बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को प्रात: 8 बजे से 5:30 बजे तक मतदान होगा तथा मतों की गिनती 30 दिसंबर को होगी। उन्होंने बताया कि यदि कहीं पुन: चुनाव हुआ तो वह 29 दिसंबर को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *