ग्राम नठेड़ा में 12-16 फरवरी को बाबा बनवारी दास किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा इसके मुख्यातिथि व समापन कर्ता भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरकुमार यादव होंगे । उक्त जानकारी देते हुये मा.मनोज व मा. राजेश ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्त ग्रामवासी इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे है जिसका प्रथम ईनाम 21 21000, द्वितीय 11000, तृतीय 7100 रुपये रखा है व एंट्री फीस 500 रुपये रखीं हैं ।प्रतियोगिता आयोजन की अध्यक्षता सरपंच हेमन्त कुमार करेंगे ।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक टीमें हिस्सा ले सके इसके लिए आस पास क्षेत्रों की पंचायतों व सामाजिक संस्थाओं से भी संपर्क किया जा रहा है व सूचनाएं प्रेषित की जा रही है ताकि क्षेत्र के युवाओं में खेलो के प्रति और अधिक उत्साह पैदा हो ।