–मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे नप कर्मी
रणघोष अपडेट. नारनौल, (रामचंद्र सैनी):
यहां के नेताजी सुभाषचंद बोस स्टेडियम के ठीक सामने स्थित ऐतिहासिक टिल्लूवाली तालाब को एक परिवार के लोगों ने खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं तालाब के आसपास स्थित नगर परिषद की करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन पर भी इन लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया। जिस पर मोहल्ला सलामपुरा व पीरआगा के अनेक लोगों ने विरोध जताया। बाद में एक लिखित शिकायत जिला उपायुक्त एवं नगर आयुक्त को भेजकर सरकारी भूमि से कब्जा हटवाने तथा तालाब को बचाने की गुहार की गई। मोहल्ला सलामपुरा व पीरआगा के अशोक सैनी, रामौतार सैनी, भूपसिंह, डॉ..रतनलाल सैनी, लोकेश सैनी, राकेश कुमार, लालचंद, अमरसिंह, फूलसिंह मास्टर, राजेश सैनी, मुकेश सैनी, अमरसिंह व पवन कुमार आदि लोगों ने जिला उपायुक्त तथा जिला नगर आयुक्त को एक–एक लिखित शिकायत प्रेषित की। जिसमें इन लोगों ने कहा है कि नगर परिषद की मलकियत खसरा नंबर 3572 तथा 3597 पर रामकिशोर व ओमप्रकाश पुत्रान हेमराज तथा मुकेश पुत्र रामकिशोर नाजायज कब्जा कर रहे हैं। नगर परिषद की सरेआम रास्ता वाली इस मलकियत पर दुकान तामीर कर रहे हैं। इसी के साथ बहुत पुराने ऐतिहासिक टिल्लूवाली तालाब को समतल करके खुर्दबुर्द कर रहे हैं जो सरकारी एवं सार्वजनिक संपत्ति है। मोहल्ले के उक्त लोगों ने शिकायत में नाजायज कब्जा हटवाकर सरकारी भूमि खाली करवाने की मांग की है। यहां यह भी बता दे कि करीब तीन साल पहले इसी जमीन की तत्कालीन इओ अभय सिंह ने पैमाइश करवाकर नगर परिषद की इस भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले इसी परिवार के उपरोक्त लोगों पर शहर थाना में मुकदमा भी दर्ज करवाया था। दूसरी तरफ नगर परिषद के संबंधित अधिकारियों को इस भूमि पर तारबंदी करने के आदेश भी दिए थे लेकिन बाद में इओ अभय सिंह का तबादला हो गया और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। धीरे–धीरे इन कब्जाधारियों ने नगर परिषद के अधिकारियों और अन्य लोगों से मिलीभगत करके यहां नगर परिषद की सरेआम रास्ते वाली मलकियत पर दुकानें तक बना डाली। आज जब इस परिवार के लोगों ने तालाब को खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया तो मोहल्ले के लोगों को सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने एक लिखित शिकायत जिला प्रशासन को दी।
शिकायत मिलते ही एक्शन ले लिया गया है: आभीर
इस बारे में जिलानगर आयुक्त डा.जयकिशन आभीर का कहना है कि मोहल्ले के लोगों की शिकायत मिली थी। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर नगर परिषद के जेई व अन्य कर्मचारियों को भेज दिया गया है। मौके पर जाने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को नगर परिषद की भूमि पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा