नगर परिषद् चुनाव का अंतिम दिन था और निर्दलीय उम्मीद वार पूर्व चेयरमैन विजय राव कि पत्नी ने भी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी। घर घर जाकर वोट मांगे और विकास कराने का आश्वासन दियाI उन्होंने अपने समर्थको के साथ ऑटो मार्किट,बालाजी मार्किट, नयागांव और रेवाड़ी नगर परिषद् के अंतरगत आने वाले अन्य बाहरी क्षेत्रो का भी दौरा किया ।चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ रही निर्मला राव ने लोगों को विश्वास दिलाया कि अगर वह चेयरमैन बनती है तो निश्चित रूप से उन इलाको का विशेष ध्यान रखेगी जो बाद में रेवाड़ी नगर परिषद् सीमा के अंदर आये है I उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह नगर परिषद् कि कार्य प्रणाली से अच्छी तरह वाकिफ है और उन्हें इस बात कि भी जानकारी है कि विकास कैसे कराया जाता है I उनके पति विजय राव चेयरमैन रहे है और किसी भी तरह का कार्य आसानी और समर्पण भाव से करा सकते है I वह चेयरमैन बनी तो स्ट्रीट लाइट, पीने के पानी कि उचित व्यवस्था कराएगी,रुके हुए सीवर लाइन ठीक करवायेगी और वार्ड के अंदर टूटी हुई सड़को कि मरमत कराएगी I उन्होंने कहा कि नगर परिषद् में काफ़ी काम रुके हुए है, जिन्हे वह पूरा कराएगी I इसके बाद उन्होंने सेक्टर 4, सेक्टर 3 और बाईपास से लगते क्षेत्रो का भी दौरा किया I