वार्ड 20 में भाजपा प्रत्याशी जगदीश सिराधना ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन, विकास के नाम पर मांगे वोट

शहर की नगर परिषद की वार्ड नंबर 20 पर भाजपा प्रत्याशी जगदीश सिराधना ने शुक्रवार को डोर टू डोर अभियान के तहत अपना शक्तिप्रदर्शन किया और जनता से वार्ड को मॉडल बनाने के लिए कमल के फूल पर वोट देने की अपील की। सिराधना ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के चार साल शेष है। हम सरकार के सहयोग से ही विकास की योजनाओं को जमीन पर उतार सकते हैं। उन्होंने कहा कि बदलाव से ही विकास नजर आएगा। वे  छह मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरे हैं। इसमें  मुद्दा हेल्प डेस्क का उद्घाटन खुद 22 दिसंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने उदघाटन किया था। सिराधना ने कहा कि ये जनभावनाओं से जुड़े ऐसे मसले हैं जिन्हें वे एक साल में पूरा करने का संकल्प लेकर चल रहे हैं। अगर वे इस पूरा नहीं कर पाते हैं तो इस पद से त्याग पत्र दे देंगे।  नगर परिषद- सरकारी विभाग से जुड़ी समस्याओं के लिए हमने हेल्प् डेस्क् कार्यालय खोल दिया है। इसके अलावा निजी उद्योगों में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के बने कानूनों के तहत वार्ड के किसी घर में कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। एक माह में बायाडोटा लेकर छह माह में दिलाएंगे नौकरी। पार्षद के तौर पर जो भी सरकारी भत्ता राशि मिलेगी वह वार्ड की जरूरतमंद परिवार की बेटी की शिक्षा पर खर्च होगी। 20 सालों में विकास के नाम पर वार्ड में जो भ्रष्टाचार हुआ, उसकी बड़ी एजेंसी से जांच कराकर सही तस्वीर सामने लाई जाएगी। पूरा वार्ड सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा ताकि अपराध को रोका जा सके। साथ ही हर साल मेरा वार्ड मेरा परिवार कार्यक्रम के तहत  वार्ड के बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *