कनीना में बनने वाले लघु सचिवालय एवं न्यायालय भवन को लेकर शुक्रवार को नपा के मिटिंग हॉल में विशेष बैइक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन सतीश जेलदार ने की। बैठक से पूर्व पंचायत समिति की दुकानों के 6 दुकानदारों ने संपर्क कर उन्हें दुकानें प्रदान करने का निवेदन किया। जिसे वाजिब मानते हुये विशेष बैठक में मंथन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार की ओर से कनीना में प्रस्तावित लघु सचिवालय व न्यायालय भवन बनाने के लिये जो दुकानदार सहयोग कर रहे हैं उन्हें नगरपालिका की भूमि पर दूसरे स्थान पर जमींन अलाट करने व सरकार-प्रशासन से तत्परता से उपमंडल स्तरीय न्यायालय व लघु सचिवालय भवन निर्माण करने के लिये प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहा कि हलका विधायक सीताराम यादव आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुये उक्त भवन का निर्माण जल्द करवाने के पक्षधर हैं। इस संदर्भ में उनकी मुलाकात हो चुकी है। बैठक में नपा सचिव प्रदीप कुमार, वाईस चेयरमैन अशोक ठेकेदार, संतोष, अरूणा कोशिक, संतोष देवी, मंजू देवी, रीना देवी, मा. दलीप सिंह, राजेंद्र सिंह, मुकेश गर्ग, संदीप यादव, कमल सिंह, पूर्ण सिंह, पंकज यादव, डॉ. रवि शर्मा व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।