वल्लभनगर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के फोटो लगे स्मृति चिन्हों को पांव में रखने का मामला एंव कुंवारिया राजसंमद में गुलाबचंद कटारिया द्वारा सभा मे दिए गए भाषण में महाराणा प्रताप का अपमान तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में सतीश पूनिया द्वारा माफी नहीं मांगने के चलते करणी सेना ने मंगलवार मोकुन्दा में प्रदर्शन किया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मोकून्दा चौराहे पर सतीश पूनिया एंव गुलाबचंद कटारिया का पुतला जलाया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक ये दोनों नेता सार्वजनिक माफी नहीं मांग लेते है तब तक प्रदेश में सभी स्थान पर उनका विरोध किया जाएगा। करणी सेना के कार्यकर्ता आज मोकुन्दा चौराहे पर एकत्र हुए और उन्होंने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, ओर गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनके पुतले का दहन किया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सूरत के गोपाल सिंह चुण्डावत चारोट ने कहा कि महापुरुष का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। इन्ह कार्यक्रम में शामिल अन्य सभी नेता माफी मांग अपनी भूल स्वीकार कर चुके है, लेकिन सतीश पूनिया ने अभी तक माफी नहीं मांगी है। जब तक वे माफी नहीं मांग लेते उनका विरोध किया जाएगा। उन्होंने साफ स्वर में सतीश पूनिया ओर गुलाबचंद कटारिया को चेतावनी दी कि पूरे प्रदेश में उनका विरोध किया जाएगा। इस मौके पर गोपाल सिंह चुण्डावत, लाल सिंह सिरोड़ी, दिनेश सिंह सोढा, शक्ति सिंह दांतरा, जब्बर सिंह ठिकरिया, सुरेन्द्र सिंह सिरोड़ी, पुष्कर लाल तेली, अजीत सिंह खेमाणा एंव अन्य पदाधिकारी व करणी सैनिक मौजूद रहे।