कोसली- पटोदी मार्ग पर टोल नाका- 54 हटवाने के लिए धरने पर बैठे ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे कप्तान

कोसली-पटौदी मार्ग पर टोल नाका 54 को हटवाने के लिए अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे ग्रामीणों को पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया। कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि पिछले 35 दिनों से ग्रामीण शांतिपूर्वक तरीके से धरने पर बैठे हैं और अभी तक न तो कोई सरकार की तरफ से और न ही संबंधित अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर  इनकी बात सुनी है। भाजपा सरकार गुंगी और बहरी सरकार है। जिसको जनता न दिखाई देती है और न ही जनता की आवाज सुनाई देती है। कप्तान को ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा गत 18 फरवरी 2021 से चौकी नंबर 1 से टोल नाका 54 लगा दिया गया है। यहां से छोटे बडे सभी कार्मिशियल  वाहन पर टोल टैक्स लेना शुरू कर दिया। जबकि यह रोड ओ डी आर की श्रेणी में आता है जिस पर टोल टक्स लगाना नियम के खिलाफ है। चौकी 1 पर जो टोल नाका है उसके 8 किलोमीटर की दूरी पर गंगायचा टोल नाका है तथा उसके लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर लोहारी टोल नाका है और उसके 9 किलोमीटर दूरी पर कोसली टोल नाका है। इसलिए हमें 5 से 10 किलोमीटर की दूरी पर टोल टैक्स देना पड़ रहा है जबकि 5 से 10 किलोमीटर की दूरी पर पूरे हरियाणा में कहीं पर भी टोल नाका नही है।  कप्तान अजय सिंह ने ग्रामीणों की  बात को सही करार देते हुए कहा कि इस तरह का आर्थिक शोषण व भेदभाव क्षेत्रवासियों के साथ क्यों किया जा रहा है। इस टोल टैक्स से आमजन को बहुत भारी नुक्सान हो रहा है। फसल कटाई का समय चल रहा है। बिक्री करने के लिए किसानों को अपने काम काज के लिए बार-बार आना जाना पड़ता है। दिन में कई बार टोल टैक्स भुगतना पडता है जिससे अतिरिक्त आर्थिक भार पड रहा है। सरकार से मांग है कि आमजन की परेशानी को समझते हुए इस टोल टैक्स प्वाईन्ट को हटवाकर क्षेत्र को राहत दिलवाएं। इस बारे में कैप्टेन अजय सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी  बात की है कि इस टोल को तुरंत हटवाया जाए। इसके अलावा रेवाडी विधायक चिरंजीव राव को भी ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। विधायक चिरंजीव राव भी संबंधित अधिकारियों से इस बारे में बात करेंगे। यादव ने ग्रामीणों से कहा कि पूरे हरियाणा में आज के दिन कहीं पर टोल नही लग रहा है। जबकि हमारे यहां पर तो सरकार द्वारा नए टोल लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *