हरियाणा डेयरी विकास प्रसंग के चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जीएल शर्मा की माता चमेली देवी के निधन पर मंगलवार को पूर्व लोकनिर्माण मंत्री मंत्री राव नरबीर सिंह ने गांव राजावास पहुंचकर शोक जताया। उनके साथ सोहना के पूर्व विधायक तेजपाल तंवर ने भी पहुंचकर अपनी संवेदनाएं जताई।
इस मौके पर पूर्व लोकनिर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस दुनिया में आना और जाना एक कटु सत्य हैं। लेकिन एक मां सिर से उठ जाने का दुख सभी को बहुत होता है। उन्होंने कहा कि गांव की पहली सरपंच होने का गौरव हासिल करने वाली भाजपा नेता जीएल शर्मा की माता चमेली देवी सामाजिक कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहती थी। उन्होंने दिवंगत आत्मा को प्रभू के चरणों में स्थान दिए जाने की कामना करते हुए कहा कि परमात्मा शोक संतृप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।