हरियाणा कला यात्रा के संयोजक चित्रकार एस के राजोतिया ने पेंटिंग के माध्यम से सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सिन लगवाने का संदेश दिया। राजोतिया ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाना हम सबकी जिम्मेदारी है इसके साथ–साथ लोगों से सुरक्षित दूरी भी बनाए रखना जरूरी है। चित्रकार एस के राजोतिया ने बताया कि कोरोना पर विजय रेवाड़ी का संकल्प के माध्यम से हम सभी ने कोरोना वैक्सीन लगवा कर रेवाड़ी को करोना मुक्त बनाने के अभियान में सहयोग करना है ।सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन भी हम सबकी जिम्मेदारी है। राजोतिया ने बताया कि मुंह पर मास्क लगाना, सुरक्षित दूरी ,बार–बार हाथों का धोना आदि छोटी–छोटी सावधानियां ही हमारी सुरक्षा का कवच है।