खोल में आयोजित खंड स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में कुंड स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 8वीं कक्षा की छात्रा मीनाक्षी ने प्रथम स्थान पर रहकर अपने स्कूल, गुरुजनों व माता–पिता का नाम रोशन किया है। खोल में हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता में मीनाक्षी ने अपनी प्रतिभा का दम दिखाया। इस उपलब्धि पर उक्त छात्रा को स्कूल परिसर में सम्मानित किया गया। स्कूल प्राचार्य सुनील यादव, मुख्याध्यापक महेश कुमार, वरिष्ठ प्रवक्ता बलवान सिंह, बलबीर सिंह, राजेश चौधरी, नरेश यादव व राजबीर यादव ने छात्रा को सम्मानित किया। प्राचार्य सुनील यादव ने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उनको निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपने लक्ष्य को साधकर चलता है, वह बड़ी कामयाबी को हासिल करता है। मुख्याध्यापक महेश कुमार व नरेश यादव ने छात्रा मीनाक्षी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।