शहर के अंबेडकर चौक पर 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की लगी कांस्य की प्रतिमा पर खर्च हुई राशि को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। पिछले चार पांच रोज से सामाजिक संगठन एवं भाजपा- जेजेपी कार्यकर्ता रिपोर्ट बनाने में लगे हैं कि इस प्रतिमा के नाम पर कितनी राशि जुटाई गई है और असल में कितना इस पर खर्च आया है। बावल- धारूहेड़ा की कुछ कंपनियों से भी लाखों रुपए राशि जुटाई जाने की चर्चा पूरी जोरों पर है। इसके लिए कुछ सामाजिक संगठनों ने यह रिपोर्ट भी तैयार कर ली है कि किस कंपनी से कितनी राशि ली गईं। अगर यह बात सही साबित होती है तो सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि बाबा साहेब की प्रतिमा के लिए कंपनी किस आधार पर राशि खर्च कर रही है। क्या यह राशि नियम कायदे के हिसाब से दी गई है या फिर अन्य मकसद के। इस बारे में बावल में जेजेपी- भाजपा के अलावा कुछ सामाजिक संगठनों के सदस्यों की मीटिंग होनी थी लेकिन क्षेत्र में एक जवान के शहीद होने की खबर के बाद मीटिंग को स्थगित कर दिया गया। इन सदस्यों का कहना है कि वे जल्द ही हाईकमान को वास्तु स्थिति से अवगत कराएंगे। बावल- धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्रों में अलग अलग फंड के नाम पर अनाप शनाप राशि जुटाई जा रही है। यह सरासर गलत है। हांलाकि अभी तक कोई संगठन या किसी पार्टी का पदाधिकारी खुलकर सामने नहीं आया है लेकिन ऑफ दा रिकार्ड यह बात स्वीकार कर रहा है कि दाल में बहुत कुछ काला है नहीं तो एक एक रुपए का हिसाब रिकार्ड में नजर आना चाहिए था। कुछ पार्टी के कार्यकर्ता इसे राजनीति से जोड़कर चल रहे हैं। बेशक शीर्ष स्तर पर भाजपा- जेजेपी गठबंधन है लेकिन स्थानीय स्तर पर स्थिति एकदम उलट है। बावल में जेजेपी के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर सभ्ररवाल पार्टी की टिकट पर पिछला विधानससभा चुनाव लड़ चुके हैं। वे दूसरी पोजीशन पर रहे थे और सम्मानजनक वोट हासिल किए थे। यहां से भाजपा विधायक डॉ. बनवारीलाल लगातार दूसरी बार विजयी होकर राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री है। 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती पर जहां हरियाणा लगभग सभी कार्यक्रम कोरोना के चलते रद्द कर दिए थे वहीं रेवाड़ी में बाबा साहेब की प्रतिमा अनावरण पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की थी। इस आयोजन में डॉ. बनवारीलाल का उपस्थित नहीं होना भी चर्चा का विषय रहा था। कुल मिलाकर बाबा साहेब की प्रतिमा अनावरण के बाद जो अंदरखाने शोर मच रहा है वह आने वाले दिनों में कुछ ना कुछ गुल जरूर खिलाएगा। इससे इंकार नहीं किया जा सकता।