दिल्ली में भी कोविड मौत के आंकड़ों में बड़ी हेरफेर, नगर निगम- एक हफ्ते में 1688 शवों का अंतिम संस्कार, केजरीवाल- 1078 की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से देश में 2,020 और लोगों की मौत हो गई है जबकि राजधानी दिल्ली में 277 और लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पिछले कई दिनों से राज्य के अलग-अलग शहरों से कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले शवों की संख्या और सरकार के आंकड़ों में बड़ा अंतर पाया जा रहा है। श्मशान घाटों पर शवों की संख्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है जबकि सरकारी आंकड़े कुछ और बयां कर रहे हैं।

यही स्थिति राजधानी दिल्ली की भी है। दिल्ली में भी बीते एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो बड़ा हेरफेर नजर आ रहा है। नगर निगम के आंकड़े और केजरीवाल सरकार द्वारा जारी किए जा रहे मौत की संख्या में बड़ा अंतर है। आउटलुक को दिल्ली के तीनों नगर निगमों से मिली जानकारी और रिपोर्ट के मुताबिक 12 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच कोरोना संक्रमण की वजह से कुल 1688 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। जबकि दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 1078 लोगों की मौत हुई। यानी की दोनों आंकड़ों में करीब 600 से अधिक का अंतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *