नया सत्र प्रारंभ होने से पहले राज इंटरनेशनल स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया I इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी व हेमंत सैनी सहित प्रधानाचार्य अनिल मखीजा भी मौजूद रहें I इस विदाई समारोह में ग्यारहवीं के छात्रों ने बारहवीं के छात्रों को उपहार दिए I मनीष को मिस्टर आर आई एस और कुमकुम को मिस आर आई एस के रूप में चुना गया और ताज पहनाकर सम्मानित किया गया I कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने नृत्य गायन आदि क्रियाकलापों में अपनी प्रतिभा दिखाई और अध्यापक व अध्यापिकाओं ने विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेकर बच्चों के द्वारा आयोजित इस समारोह को यादगार बनाया I कोऑर्डिनेटर सुमित कुमार ने बारहवीं के बच्चों को शुभाशीष दिया और ग्यारहवीं के बच्चों का धन्यवाद करते हुए उन्हें मेहनत करने का संदेश दिया I कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अनिल मखीजा जी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए हर क्षेत्र में मेहनत करके अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने का संदेश दिया और बोर्ड की परीक्षा के लिए शुभकामनाए दी I