भारत विकास परिषद शाखा कनीना की बैठक नेताजी मैमोरियल क्लब कनीना में हुई। जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रधान कंवरसैन वशिष्ठ ने की। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीन को स्थानीय चिकित्सकों व स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा वितरण करते समय लोगों तक पहुंचाने में व्यवस्था करने के लिए 15 सद्सीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें मोहन सिंह,अनिल,देशराज,महेश बोहरा,अत्तर सिंह ,कंवर सैन वशिष्ठ,धनपत,लखनलाल,गजराज,दलीपसिंह,अरूणा कौशिक,सरिता,ऊषा जांगडा,कृष्णा यादव,डिंपल जांगड़ा शामिल है।