हरियाणा प्राथमिक टीचर एसोसिएशन महेंद्रगढ़ खंड का ब्लॉक प्रधान देवेंद्र बैरावास को बनाए जाने पर मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में पहुंचने पर प्रिंसिपल आरपी कौशिक तथा सभी स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया। आरपी कौशिक ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि देवेंद्र यादव ब्लॉक प्रधान के पद की गरिमा को बनाए रखेंगे। महेंद्रगढ़ ब्लॉक तथा साथी ब्लॉकों के सभी स्टाफ सदस्यों की समस्याओं का समाधान करने की क्षमता प्रदान करें । भविष्य में इससे भी बड़े पद की जिम्मेवारी को संभालने की इच्छा शक्ति प्रदान करें। स्वागत समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने मिलकर देवेंद्र बैरावास को शुभ आशीर्वाद दिया व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस शुभ अवसर पर रणवीर सिंह जी मिडिल एचटी , राकेश कुमार जी प्राइमरी एचटी, धर्मवीर यादव दुबलाना, राजवीर , हेमंत, जयपाल, विनीत, मंजू रानी, मंजू कुमारी, राजवंती, सविता, कविता, निधि, मनीष कुमारी,मुकेश आदि उपस्थित थे।