एंबुलैंस का किराया निर्धारित करने के लिए कमेटी गठित
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कोरोना महामारी के दौरान कोविड-19 मरीजों के लिए एंबुलैंस के इस्तेमाल के लिए किराया निर्धारित करने के लिए जिला राजस्व अधिकारी रेवाड़ी की अध्यक्षता में जिला परिवहन अधिकारी रेवाड़ी, जीएम हरियाणा रोडवेज रेवाड़ी, डा. राजबीर नागरिक अस्पताल रेवाड़ी की कमेटी का गठन किया है। कमेटी सरकार के मापदंडों के आधार पर एंबुलैंस का किराया निर्धारित करेगी और यह भी सुनिश्चित करेगी कि कोई भी एंबुलैंस मालिक या संचालक किसी भी कोविड मरीज या कोविड मृतक के परिजनों से निर्धारित किराए से अधिक किराया न वसूले। यदि कोई एंबुलैंस मालिक या संचालक ऐसे करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के नियमों के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
promethazine, paliperidone buy cialis online without prescription