सिलारपुर पहले खेलते हुए 114 रन बनाये जबकि बाछौद की टीम 84 रन ही बना पाई
रणघोष अपडेट. मंडी अटेली
गांव दुलोठ जाट में बाबा भैया 7 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया है। विजेता टीम को समाज सेवी तरूण तिवाड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार दिया। प्रतियोगिता में प्रथम सिलारपुर ने बाछौद को हरा कर विजेता बनी। प्रथम टीम को 11 हजार तथा उपविजेता बाछौद को 71 सौ रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। सिलारपुर ने पहले खेलते हुए 114 रन बनाये जबकि बाछौद की टीम 84 रन ही बना पाई। मैन ऑफ दि मैच सिलारपुर निवासी मनोज कुमार तथा मैन ऑफ दि सीरीज सुनिल उर्फ सेठी रहे। मुख्य अतिथि तरूण तिवाड़ी ने कहा कि खेलों से भाई-चारे की भावना के साथ व्यक्ति में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना वढ़ती हैं। खेलों से येवा केरियर के साथ शरीर को सुडोल व हष्ट पुष्ट बनाते हैं। मुख्य अतिथि ने प्रथम व द्वितीय टीम को अपनी ओर से पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। क्रिके ट प्रतियोगिता में एम्पायर के रूप मेंं विरेंद्र व संदीप रहे। गांव के सरपंच प्रतिनिधि धर्मबीर ने मुख्य अतिथि को स्वागत अभिानंदन किया। इस मौके पर गांव के सरपंच धर्मबीर, नम्बरदार बेदपाल, लक्ष्मीचंद, फूल सिंह, ग्राम सचिव नरेश, पूर्व सरपंच महेश गुजरवास, अमित कुमार, सुनिल कुमार आदि मौजूद रहे।