रणघोष अपडेट. कुंड
गांव कुंड स्थित न्यू ईरा सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मंगलवार विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक करने के लिए कोरोना जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी खोल महेंद्र सिंह खनगवाल व विशिष्ट अतिथि खोल स्कूल प्राचार्य कमल सिंह थे तथा अध्यक्षता स्कूल निदेशक मा. नरेंद्र सिंह यादव ने की। इस मौके पर कोरोना जागरुकता प्रतियगिता में विजेता छात्रा प्राची यादव व क्ले माडलिंग प्रतियोगिता की विजेता छात्रा जहान्वी भारद्वाज को सम्मानित किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल ने कहा कि कोरोना महामारी क चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। किंतु शिक्षकों ने मजबूती के साथ मेहनत करते हुए बच्चों को शिक्षा के प्रति जागृत रखा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना का भय अभी टला नहीं है। इसलिए सभी विद्यार्थियों को इस महामारी के प्रति सतर्क रहना चाहिए यानि सतर्कता ही कोरोना का बचाव है। स्कूल निदेशक मा. नरेंद्र यादव ने कहा कि न्यू ईरा स्कूल में सरकार व जिला प्रशासन के दिशा–निर्देशों की पूरी पालना करते हुए विद्यार्थियों को कोरोना के प्रति प्रतिदिन जागरुक किया जाता है।