खोरी स्कूल में मनाया गया गणित दिवस

गांव खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ रामानुजन गणित क्लब के तत्वावधान में आज गणित दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य टेकचंद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गणित के प्रतिरूपण तथा चार्ट बनाकर रोचक प्रासंगिक बना दिया। अध्यक्षीय संबोधन में जहां प्राचार्य टेकचंद ने दैनिक जीवन में गणित के महत्व पर प्रकाश डाला,वहीं क्लब के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ गणित प्राध्यापक मुकेश कुमार सैनी ने गणित से जुड़े हुए  रोचक किस्से सुनाए। गणित प्राध्यापक रूपेंद्र कुमार ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की प्रेरक व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। गणित प्राध्यापक यशवंतराव द्वारा बनाए गए गणित प्रतिरूपण बेहद सराहे गए। प्राध्यापक कैलाशचंद्र के कुशल संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राध्यापक धर्मेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब की ओर से मॉडल तथा चार्ट मेकिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र योगेश, जोगेंद्र ,मोहित, विपिन, विकास,संदीप, रोहित को पुरस्कृत भी किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *