शक्तिनगर में गोकुलधाम समिति का गठन, रामदत्त यादव प्रधान मनोनीत हुए

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

बुधवार को शक्तिनगर गली नंबर 10 में रह रहे नागरिकों की आवश्यक मीटिंग हुईं। जिसकी अध्यक्षता रामदत्त यादव ने की। उपस्थितजनों ने सर्वसम्मति से गोकुलधाम समिति शक्तिनगर गली नंबर 10 बनाने पर स्वीकृति प्रदान की। जिसमें रामदत्त यादव प्रधान, सत्यवान खोला उपप्रधान, श्यामलाल सचिव एवं रमेश दलाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मीटिंग में 5 प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुईं। जिसमें पहला गली को नई बनाने को लेकर हो रही देरी के संबंध में जिला प्रशासन से मिलकर निर्माण शुरू कराना, गली में बिछे सीवरेज सिस्टम एवं गली के लेवल को नियमानुसार ठीक करवाना ताकि गंदे व बरसाती पानी का ठहराव बना नहीं रहे,  सफाईकर्मचारी का नियमित तौर पर नहीं आने पर उसे हटाने, गली की पैमाइश कर उस पर किए अवैध कब्जे को हटवाने और समिति का जल्द  ही रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गईं। इस अवसर पर जयप्रकाश, महेशपाल, सत्यपाल सिंह, विजय प्रकाश, श्यामलाल यादव, प्रताप सिंह, एडवोकेट राहुल यादव, विष्णु कुमार शर्मा, दीन दयाल, प्रदीप नारायण, कर्ण सिंह विशेष तौर से उपस्थित थे।

2 thoughts on “शक्तिनगर में गोकुलधाम समिति का गठन, रामदत्त यादव प्रधान मनोनीत हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *