किसान आंदोलन के मद्देनजर 13 दिसंबर को राजस्थान एवं दक्षिण हरियाणा से किसान दिल्ली के लिए रवाना होगे। राजस्थान सीमा जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर से किसान एकजुट होकर रवाना होंगे जिसका नेतृत्व स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव करेंगे। शनिवार रात को स्वराज इंडिया की तरफ से राजबाला यादव, कुसुम यादव, बिट्टू शर्मा, सतपाल चौधरी, बिमला, प्रमेशवरि, मोहित, महावीर समेत अनेक किसान पहुंच गए।