–स्कूल-कॉलेज-कोचिंग सब बंद, सभी परीक्षाएं रद्द लेकिन विभागीय परीक्षाओं की डेटशीट जारी
प्रदेश मेंं स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद पहले ही हो चुके हैं। आज 21 अप्रैल को प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने 31 मई तक स्कूलों की छूटटी का ऐलान यह कहकर कर दिया है कि अध्यापक लगातार स्कूल आ रहे हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गर्मियों की छुट्टियां एडवांस में कर दी गई है। हरियाणा में विभिन्न विभागों के लिए होने वाली सभी भर्ती की प्रतियोगी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। एक तरफ तो सरकार कोरोना से निपटने के लिए इस तरह के फैसले लेकर सख्ती का संदेश दे रही है, दूसरी तरफ सरकार ने प्रदेश के विभिन्न विभागों के प्रथम श्रेणी अधिकारियों व मजिस्टे्रट स्तर के अधिकारियों की विभागीय परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इस परीक्षा में नायब तहसीलदार, तहसीलदार, डीआरओ, सीटीएम और एसडीएम स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। कुछ विभाग के अधिकारियों की यह परीक्षा तो गत दिवस 20 अप्रैल को शुरू हो चुकी है लेकिन तहसीलदार से एसडीएम लेवल के अधिकारियों की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पंचकूला में आयोजित की जाएगी। एक तरफ प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। सभी भर्ती एवं प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेशभर के उपरोक्त अधिकारियों की विभागीय परीक्षाएं एक ही शहर में आयोजित करना सरकार की दोहरी नीति समझ से परे हैं। सरकार की यह दोहरी नीति कोरोना रोकने में क्या भूमिका निभाएगी, इसको लेकर अधिकारियों में खौफ देखने को मिल रहा है। प्रदेशभर से इस विभागीय परीक्षा को देने वाले अधिकारियों की संख्या करीब 800 तक बताई जा रही है। अब यह तो सीधी सी बात है कि सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक दो शिफटो में होने वाली इस परीक्षा के लिए अधिकारियों को पंचकूला में ही अपने रहने और खाने की व्यवस्था भी करनी होगी। ऐसी स्थिति में यदि कोई अधिकारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाएगा तो यह कोरोना की चेन कहा तक जाएगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। दूसरा कोरोना के मामले तेजी से बढ रहे है। प्रत्येक तहसीलों में तहसीलदार, सीटीएम और एसडीएम आदि सभी अधिकारियों को कोरोना से लडने के लिए सरकार ने खुद ही अधिक जिम्मेदारियां दी हुई है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के दिनों दिन बढ़ रहे मामलों के दौरान ही इन अधिकारियों की विभागीय परीक्षा ली जा रही है। जिसके चलते तहसील, मुख्यालय व जिला स्तर पर इन अधिकारियों के ना होने से काम भी प्रभावित होना लाजिमी है। इसलिए अब यह बड़ा सवाल खडा हो गया है कि एक तरफ उच्च अधिकारियों को घर से काम करने की छूट दी गई है। स्कूल के स्टाफों को सुरक्षा के लिए छुट्ट्टïी कर दी गई है लेकिन हरियाणा में दो दिनों बाद शुरू हो रही प्रथम श्रेणी अधिकारियों की विभागीय परीक्षा कोरोना के बढते संक्रमणकाल में किस प्रकार की भूमिका निभाएगी।