रेवाड़ी- नारनौल मार्ग पर बन रहे नेशनल हाइवे के निर्माण के दौरान गांव पाली से नांधा के बीच कोई सर्विस रोड या अंडरपास नहीं होने को लेकर मंगलवार को आस पास गांव के ग्रामीण जिला पार्षद आजाद नांधा की अगुवाई में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से उनके आवास पर मिले। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वे निश्चित रहे उनकी परेशानियों का जल्द ही समाधान करवा दिया जाएगा। इस बारे में वे अधिकारियों से बातचीत करेंगे। इस मौके पर भालखी सरपंच सिंह राज सिंह, नांधा सरपंच प्रतिनिधि हरपाल सिंह चौहान, मुकेश नांधा, विनोद शर्मा भालखी, राजेंद्र पाली, ओमप्रकाश पाली, अनिल नांधा मौजूद थे। ग्रामीणों के अनुसार गांव पाली के फाटक पर फ्लाईओवर बना दिया लेकिन साइड में कोई सर्विस रोड नहीं दिया और ना ही जहां पुल खत्म होता है वहां भी आने जाने के लिए अंडरपास भी नहीं बनाया। ऐसे में ग्रामीणों को अपने गांव में पहुंचने के लिए 11 नंबर चौकी पर जाकर घूमकर आना पड़ेगा। पाली और नांधा के कच्चे रास्ते पर गौर नहीं किया गया। इस हाइवे से गांव पाली में बने महिला कॉलेज में छात्राओं को आने जाने में काफी परेशानियां खड़ी हो जाएगी।