– एसएमएस मिलने उपरांत ही गेहूं बिक्री के लिए मंडी आएं किसान
– खरीद के पहले दिन 3724 क्विंटल गेहूं की आवक दर्ज
मार्किट कमेटी के प्रशासक एवं एसडीएम कुशल कटारिया ने कहा कि कोरोना की रोकथाम को लेकर कोसली मंडी में गेहूं बिक्री के लिए आने वाले किसान सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें, ताकि बीमारी से बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि रबी सीजन में सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मुल्य पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया कोसली स्थित अनाज मंडी में शुरु हो गई है। खरीद के पहले दिन वीरवार को कोसली अनाज मंडी में 3 हजार 724 क्विंटल गेहूं की आवक दर्ज हुई है।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के चलते गेहूं खरीद में पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोसली स्टेशन स्थित अनाज मंडी में चले रहे खरीद केंद्र पर बिजली, पेयजल , शौचालय, हैंडवॉश की सुविधा सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव की दिशा में उठाए जा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए किसानों की गेहूं उपज खरीद की जा रही है, जिन किसानों के पास एमएमएस आता है केवल वहीं किसान मंडी में फसल बेचने आ सकते हैं। उन्होंनेे कहा कि सरकार की हिदायत अनुसार 1975 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीद की जा रही है। दूसरी ओर मार्किट कमेटी के सहायक सचिव जितेंद्र यादव ने बताया कि जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी गेहूं उपज का पंजीकरण किया हुआ है, ऐसे किसानों के पास मुख्यालय से उनके मोबाइल पर एसएमएस पहुंचेगा, इस एसएमएस में ही पूरी जानकारी होगी कि किसान को अपनी गेहूं उपज बिक्री के लिए किस तिथि को मंडी जाना है। ऐसे में किसान एसएमएस आने के बाद ही अपनी उपज लेकर कोसली मंडी पहुंचें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना उठानी पड़े। उन्होंनेे किसानों से अपील की कि वे अपनी गेहूं उपज को मंडी में सुखाकर व साफ सुथरा करके लाएं , ताकि खरीद में किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए।