हुड्डा पार्क महेन्द्रगढ में हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन रजिo 2197 के महेन्द्रगढ जिले के ब्लॉक महेन्द्रगढ कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। इसमें जिला महासचिव कृष्ण कुमार नगंली के नेतृत्व में नारनौल ब्लाक के सह-सचिव अनिल खनगवाल एवं नांगल चौधरी ब्लाक के उप-प्रधान रामचन्द्र बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। महेन्द्रगढ खंड कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। जिसमें देवेन्द्र बैरावास्, मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ को प्रधान , आर पी शर्मा,प्राथमिक मॉडल संस्कृति स्कूल नयाबास महेंद्रगढ़ को उप प्रधान, धर्मेन्द्र,प्राइमरी स्कूल गडानिया को सचिव , विकाय कुमार गवर्नमेंट प्राथमिक स्कूल निंबी को सह सचिव सुरेंद्र जोनावास,राजकीय मिडिल स्कूल खड़की को कोषाध्यक्ष तथा नरेश य़ादव, राजकीय प्राथमिक स्कूल खातेादडा को प्रेस सचिव/ऑडिटर चुने गए।नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जिला महासचिव कृष्ण कुमार नंगली ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मनोनीत प्रधान देवेंद्र बैरावास ने बताया कि सभी विद्यालय मेरे परिवार हैं, आपके परिवार का मैं सदस्य हूं। आपकी पहचान मेरी पहचान है , सबके प्यार, स्नेह और विश्वास से यह संभव हो पाया है, मैं आपका सदा ऋणी रहूंगा ! आप के मान सम्मान के लिए जो मुझे जिम्मेवारी दी गई है मैं उसको सत्य कर्तव्यनिष्ठा से निभाऊंगा। आपके मान सम्मान को सदा ऊंचा रखूंगा। आज से सब का ऋणी हूं! आपका तह दिल से आपका मान सम्मान करता हूं मान सम्मान के लिए मैं जितना भी कहूं वह कम है ! ऐसी कोई गलती हुई तो मुझे माफ करने का कष्ट करें। इस मौके पर सुबे सिंह जिला प्रधान, नवीन यादव धर्मबीर एच टी, राजवीर विनीत, राकेश, सुनील, धर्मेंद्र, विकास, सुरेंद्र, वेद, जितेन्द्र, विजय,हेमंत, राहुल, धर्मेंद्र, देवेंद्र, यदुवीर, धर्मवीर मुख्य शिक्षक, ममता, सुनीता, संतोष, समेत काफी संख्या अध्यापक उपस्थित रहे।