अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा महिलाओं का सम्मान

राष्ट्रीय कवि संगम, रेवाड़ी के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 7 मार्च रविवार को जिला-मुख्यालय स्थित के.एल.पी. कॉलेज के सभागार में “काव्य-गोष्ठी, पुस्तक-लोकार्पण एवं सम्मान-समारोह” का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए संगम के जिला अध्यक्ष मुकुट अग्रवाल ने बताया कि इस संयुक्त समारोह में मुख्य-अतिथि के रुप में वरिष्ठ साहित्यकार व मनुमुक्त मानव मेमोरियल ट्रस्ट, नारनौल के चीफट्रस्टी डॉ. रामनिवास मानव तथा मुख्य-वक्ता के रूप में सिंघानिया विश्वविद्यालय पचेरी बड़ी के उपकुलपति डाॅ. उमाशंकर यादव उपस्थित रहेंगे। मेजबान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभयसिंह यादव की अध्यक्षता में होने वाले इस समारोह में अखिल भारतीय साहित्य परिषद हरियाणा के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. रमेश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ ग़ज़लका़र विपिन सुनेजा ‘शायक़’, वरिष्ठ चिकित्सक व लेखिका डॉ. तारा सक्सेना तथा वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती दर्शन शर्मा विशिष्ट अतिथि की भूमिका में नजर आएंगे। सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी जगमोहन गुप्ता स्वागताध्यक्ष की भूमिका का निर्वहन करेंगे। उन्होने बताया कि नारी-विमर्श, महिला-संघर्ष, महिला-सशक्तिकरण विषय पर केंद्रित काव्य-पाठ से शुरू होने वाले इस ऐतिहासिक सम्मान-समारोह में जिले की दर्जनभर ऐसी महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने संघर्ष के बूते विशिष्ट उपलब्धियां हासिल कर आदर्श स्थापित किया और समाज को प्रेरणा दे रही हैं। महिला दिवस के अवसर पर कवयित्री आशा रानी के काव्य संग्रह ‘मंथन’ व वरिष्ठ कवयित्री दर्शना शर्मा ‘जिज्ञासु’ के काव्य-संग्रह “हस्ताक्षर: हिंदी के” का भी लोकार्पण होगा। महामंत्री अरुण गुप्ता, पूनम वाधवा,मंत्री सुधा यादव, अर्चना सोनी, आशा रानी, उपाध्यक्ष प्रेमपाल अनपढ़, दलवीर फूल, योगेश कौशिक, सचिन अग्रवाल, अरविंद भारद्वाज, सुनील गुप्ता आदि पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम हेतु विभिन्न प्रभार सौपे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *