अखंड भारत की विचारधारा के प्रणेता थे श्यामाप्रसाद मुखर्जी

स्थानीय किशनलाल पब्लिक, कॉलेज के ‘राजनीति-विज्ञान तथा पत्रकारिता व जनसंचार विभाग’ के संयुक्त तत्त्वावधान में  “डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपनों का भारत” विषय पर विशिष्ट व्याख्यान आभासी पटल पर आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा की हरियाणा प्रदेश-प्रवक्ता रंजीता मेहता ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अखंड-भारत की विचारधारा के प्रणेता थे । भारत के एकीकरण एवं राष्ट्रवाद की विचारधारा के विकास में डॉ. मुखर्जी के प्रयासों की अनदेखी नहीं की जा सकती। मुख्य वक्ता हरको बैंक के चेयरमैन एवं जिला रोहतक के प्रभारी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अरविंद यादव ने कहा कि कश्मीर के भारत में विलय में श्यामाप्रसाद मुखर्जी के योगदान को समझने की आवश्यकता है। कार्यक्रम अध्यक्ष व के.एल.पी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अभय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 हटा कर डॉ. मुखर्जी के सपने को साकार कर दिया है। संगोष्ठी की संयोजिका, राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा शर्मा ने कहा कि बंगाल विभाजन से लेकर कश्मीर मुद्दे तक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी हर मुद्दे पर मुखर रहे। पत्रकारिता व जनसंचार विभाग प्राध्यापक व कार्यक्रम संचालक मुकुट अग्रवाल ने डॉ. मुखर्जी पर स्वरचित दोहे सुनाए तथा सभी को धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *