अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई ने राम मंदिर की शोभायात्रा पर की फूलों की वर्षा

सोमवार को राम मंदिर के निर्माण की शुरूआत होने पर विश्व हिंदु परिषद के बैनरतले एक शोभायात्रा निकाली गई जो हनुमान मंदिर से शुरू होकर शहर के बाजारो से होती हुई अनाजमंडी स्थित शिव मंदिर पर पहुंची। रास्ते में इस शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। अग्रवाल वैश्य समाज के युवा रेवाड़ी जिला अध्यक्ष एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने बताया कि इसी कड़ी में अग्रवाल वैश्य समाज की युवा इकाई द्वारा भी इस शोभायात्रा का स्वागत किया गया। उन्होने बताया कि जैसे ही शोभायात्रा महाराजा अग्रसैन चैक पर पहुंची तो उनकी पूरी टीम ने शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा का उनका स्वागत किया। एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसैन मर्यादा पुरूषोतम राम के पुत्र कुश की 34वीं पीढी के संतान थे। इसलिए महाराजा अग्रसेन के जीवन में भगवान श्रीराम का काफी प्रभाव भी था। उन्होने बताया कि राम मंदिर के निर्माण ने सिर्फ अग्रवाल समाज बल्कि पूरा भारत देश खुशी मना रहा है। राम मंदिर के निर्माण को लेकर सभी वर्गो में उत्साह है। शोभायात्रा के स्वागत में एडवोकेट मोहित जैन, एडवोकेट सौरभ गुप्ता, सुनील जिंदल, जितेश अग्रवाल, उमंग जिंदल, चिराग अग्रवाल, विपुल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, गौरव गुप्ता, अनमोल गुप्ता, धीरज गोयल, शिवम अग्रवाल व पुनीत अग्रवाल की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *