अध्यापक संघ ने 24 मांगों को लेकर शिक्षा बोर्ड चेयरमैन- अधिकारियों के साथ की मीटिंग

रणघोष अपडेट. भिवानी. रेवाड़ी

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सर्व कर्मचारी संघ राज्य कार्यकारिणी के 10 सदस्य शिष्टमंडल  ने  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन वेद प्रकाश यादव एवं  अधिकारियों के साथ संगठन के 24 सूत्री मांग पत्र पर विस्तृत चर्चा की।  संघ रेवाड़ी के जिला प्रधान महावीर सिंह ने बोर्ड चेयर मेन द्वारा बोर्ड प्रगति व शिक्षाविकास के लिए किये जा रहे सुधरात्मक कार्यों पर प्रसन्ता व्यक्त की

राज्य कमेटी की तरफ से राज्य प्रधान धर्मेंद्र ढांडा ने मीटिंग की अध्यक्षता की एवं संचालन महासचिव प्रभु सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान राज्य कमेटी की तरफ से बोर्ड प्रशासन के समक्ष विभिन्न तात्कालीन मुद्दे उठाए गए जिनमें मुख्य रूप से कक्षा 9 से 12 में माइग्रेशन के नाम पर ₹3000 की फीस के निर्णय को तुरंत वापस लेने, बोर्ड के एकेडमिक शाखा को मजबूत करने, कक्षा 9 से 12 के पाठ्यक्रम को वेबसाइट पर अपलोड करने, सेट परीक्षा में आ रही विभिन्न विसंगतियो को ठीक करना शामिल है। साथ ही प्रायोगिक परीक्षा के मानदेय संबंधी प्रक्रिया को सरल करने ,बोर्ड द्वारा आयोजित सेमिनार , और कमेटियों में संगठन के प्रतिनिधियों को उचित स्थान देने, बोर्ड परीक्षाओं में लगने वाले स्टाफ ड्यूटी एवं उड़न दस्तों दौरान लगने वाली ड्यूटी में वरिष्ठता का पूरा ध्यान रखने ,एनरोलमेंट फॉर्म में अशुद्धि के नाम पर लगाए जाने वाली फीस को समाप्त करने ,उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन दौरान नियमों में उचित संशोधन करने, केंद्र अधीक्षक के कार्य का सरलीकरण करने, ऑनलाइन कार्यों में आ रही दिक्कतों को ठीक करने, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को मजबूत करने, 2021-22 दौरान मिडिल परीक्षा के नाम पर ली गई फीस  वापस करने ,कक्षा 9वी और 11वीं में दो विषयों रि अपीयर संबंधी स्थिति को स्पष्ट करने, आदि अनेक मांग मुद्दों पर अध्यापक संघ द्वारा बोर्ड प्रशासन के साथ विचार विमर्श किया गया। अधिकतर मुद्दों पर बोर्ड प्रशासन की तरफ से चेयरमैन ने सकारात्मक रवैया दिखाते हुए समाधान का आश्वासन दिया। सरकारी स्कूलों को छात्र परिवर्तन होने पर फीस कम करके 1000 रुपए का शीघ्र पत्र जारी करने का आश्वासन दिलाया । बोर्ड चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि वो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व छात्र व समाज  हित मे कोई भी कार्य करने को सदैव तैयार है I  शिक्षा बोर्ड से संबंधित मुद्दों के स अध्यापक संघ की तरफ से शिष्टमंडल में सुदर्शन सरोहा , मुकेश यादव ,निशा रानी, संजय शास्त्री ,कृष्ण शास्त्री ,महेंद्र स्योराण, महावीर यादव ,मनोज कुमार, ज्योति सैनी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *