अपराधों पर अंकुश लगाने को खोल थाना प्रभारी ने ली सरपंचों की बैठक

रणघोष अपडेट. कुंड

बढ़ती सर्दी में क्षेत्र में पशु चोरी, फव्वारा नोजल चोरी, दुकानों के ताले तोडऩे अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आज खोल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार ने थाना परिसर डहीना पुलिस चौकी में पहुंचकर विभिन्न गांवों के सरपंचों के साथ बैठक की और पुलिस का सहयोग करने की अपील की तथा साथसाथ सभी गांवों में ठीकरी पहरा को मजबूत करने को सुनिश्चित किया। इंस्पेक्टर पवन कुमार ने कहा कि सर्दी के मौसम में पशु चोरी नोजल चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी का अंदेशा बना रहता है। इसलिए सभी गांवों में ठीकरी पहरा लगाने चाहिए। गांव में अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता नजर आता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ग्रामीणों के परस्पर सहयोग से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं सभी ग्रामीणों को संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखनी चाहिए। ग्रामीण अगर पुलिस का सहयोग करने लगेंगे तो असामाजिक घटनाओं पर लगाम लगना स्वभाविक है। इंस्पेक्टर पवन कुमार ने सभी सरपंचों से आह्वान करते हुए कहा कि ग्रामीण पुलिस के तालमेल से ही क्षेत्र में सौहार्द शांतिपूर्ण माहौल बन सकता है। डहीना चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने सभी सरपंचों का अभिवादन किया। इस मौके पर सरपंच सतरुप खालेटा, सरपंच राजेंद्र अहरोद, सरपंच राजेंद्र सीहा, सरपंच अमित कुमार कंवाली, सरपंच परिक्षित सिंह ठेठरबाढ सरपंच जय पहलवान बुडौली आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *