अब पतंजलि के तेल उत्पाद पर एक्शन, खराब क्वालिटी का आरोप, अलवर कलेक्टर ने लिया एक्शन

रणघोष अपडेट. राजस्थान

राजस्थान में अलवर जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले के खैरथल में बाबा रामदेव की पतंजलि के लिए सरसो का तेल बनाने वाली सिंघानिया ऑयल मिल पर लिए गए सभी तेल के सेम्पल गुणवत्ता अनुरुप नहीं पाये गये।

मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारीयो की टीम द्वारा 27 मई 2021 को खैरथल स्थित मैसर्स सिघानिया मिल, 60, इण्डस्ट्रीयल एरिया, खैरथल, जिला अलवर से लिये गये नमूने मस्टर्ड पाउच (पतंजली ब्राण्ड) मस्टर्ड ऑईल बोतल (पतजली ब्राण्ड) मस्टर्ड ऑईल (श्री श्री तत्व ब्राण्ड), तथा मस्टर्ड ऑर्डल (पार्लियामेन्ट ब्राण्ड) एवं सरसो तेल के 5 नमूने सग्रहित किये गये थे जो कि खाद्य सुरक्षा एव मानक प्रयोगशाला, अलवर की जांच रिपोर्ट के अनुसार पांचों नमूने गुणवत्ता अनुसार नही पाये गये।

मस्टर्ड ऑईल पाउच (पतंजली ब्राण्ड), मस्टर्डी ऑईल बोतल (पतजली ब्राण्ड), मस्टर्ड ऑईल (श्री श्री तत्व ब्राण्ड) एव सरसो तेल अवमानक्/ खाद्य पदार्थ पाया गया तथा मस्टर्ड ऑईल (पार्लियामेन्ट (पढ़े अवमानक एवं मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ होना पाया गया है। सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश मीना ने बताया कि इसमें सरकार के फ़ूड सेफ्टी एक्ट के तहत करवाही की जाएगी। इसमे अदालत ही करवाही करेगी। संबंधित पार्टी अपील कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *